मुख्य समाचार

PMT पर्चा लीक मामला : मास्टर माइंड दीनाराम सहित तीन आरोपी बरी

रायपुर । छत्तीसगढ़ पीएमटी 2011 के पर्चा लीक मामले में मास्टर माइंड सहित चार मुख्य आरोपी बरी हो गए हैं। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस साक्ष्य मजबूती के साथ नहीं रख पाई, जिन आरोपियों को गुरुवार को जिला कोर्ट ने बरी किया, उनमें मास्टर माइंड दीनाराम, बेदीराम, डॉ. मनीष सिंह और अखिलेश सिंह के नाम शामिल हैं।

इस मामले पूरे घोटाले का मुख्य आरोपी बेदीराम को माना गया था। बेदीराम का मुख्य सहयोगी अखिलेश था, जिसने इस पूरे घोटाले का खाका तैयार किया। वहीं एक अन्य आरोपी डॉ. मनीष को चार साल की फरारी के बाद 2015 में गिरफ्तार किया गया था, इधर पीएमटी-2011 का पर्चा लीक करने वाले गिरोह के एक मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड दीनाराम उर्फ संजय सिंह को काफी मशक्कत के बाद लखनऊ से पुलिस रायपुर लाई थी।

दीनाराम को उत्तरप्रदेश में खासा रसूखदार माना जाता है। इधर मामले में पुलिस को जितनी मजबूती के साथ साक्ष्य इकट्ठा करना था, उतने साक्ष्य आरोपियों के खिलाफ वो जुटा नहीं पाई, जिसका बड़ा फायदा तमाम आरोपियों को मिला।

Related Articles

Back to top button