मुख्य समाचार

रियो टिंटो कंपनी छत्तीसगढ़ में भेजेगी माइनिंग एक्सपर्ट

रायपुर। माइनिंग क्षेत्र की दुनिया की अग्रणी कंपनी रियो टिंटो छत्तीसगढ़ में माइनिंग की संभावनाओं की तलाश करने के लिए अपने प्रतिनिधि यहां भेजेगी। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के ऑस्ट्रेलिया प्रवास के दौरान गुरुवार को रियो टिंटो के मुख्य सलाहकार जॉनथन रोज ने उनसे मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में खनन की संभावनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने रोज को बताया कि छत्तीसगढ़ माइनिंग के मामले में समृद्ध राज्य है।

ADVERTISING

inRead invented by Teads
ऑस्ट्रेलिया और छत्तीसगढ़ में कई समानताएं भी हैं। इस पर रोज ने कहा कि रियो टिंटो माइनिंग योजनाओं के विस्तार के लिए छत्तीसगढ़ पर विचार कर सकती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के इको सिस्टम का अध्ययन करने के लिए कंपनी अपने माइनिंग एक्सपटर्स का एक दल यहां भेजेगी।

उनकी टीम छत्तीसगढ़ में माइनिंग सेक्टर में निवेश की संभावनाओं का पता लगाएगी। रियो टिंटो छत्तीसगढ़ की माइनिंग कंपनियों के साथ जुड़ना चाहती है। गुरुवार को ही मुख्यमंत्री ने रिवीना आयल और बायो एनर्जी के मैनेजिंग डायरेक्टर धु्रव दीपक सक्सेना से भी मुलाकात की। सक्सेना ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनकी कंपनी भारत में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में नए व्यापारिक संभावनाओं की तलाश में है। वे

छत्तीसगढ़ राइस ब्रान आयल के उत्पादन की संभावनाओं का लगाएंगे। सक्सेना की कंपनी फिलहाल आॅस्ट्रेलिया में कैनोला आयल का उत्पादन कर रही है। मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल में उनके प्रमुख सचिव अमन सिंह, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, संचालक वाणिज्य एवं उद्योग अलरमेल मंगई डी, सीएसआईडीसी के एमडी सुनील मिश्रा और अन्य अफसर उपस्थित थे।

ऑस्ट्रेलिया और छत्तीसगढ़ की संस्कृति में समानता

आॅस्ट्रेलिया प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ क्वींसलैंड के के्रन्स में आयोजित आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने आदिवासी लोक कलाकारों से मुलाकात की और उनके वाद्ययंत्र डिजरीडू का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि यहां आकर छत्तीसगढ़ के लोक पर्वों की याद आ गई। आॅस्ट्रेलिया और छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति में काफी समानताएं हैं।

Related Articles

Back to top button