मुख्य समाचार
धरने पर बैठी स्वाति मालीवल को पुलिस जंतर-मंतर से ले गई राजघाट

दिल्ली। देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर करने धरने पर बैठी महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवल को पुलिस ने जंतर — मंतर से जबरन उठा कर राजघाट ले गई है। स्वाति मालीवल ने कहा कि उनका धरना राजघाट पर भी जारी रहेगा।
गौरतलब है कि हैदराबाद में डाक्टर प्रियंका रड्डी के साथ हुई रेप और हत्या की वारदात के बाद दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवल ने जंतर मंतर पर जब तक धरने पर बैठन की घोषण की थी जब तक महिला आपराधों को लेकर और अधिक कानून बनाने की पहल नहीं की जाती है। मंगलवार को स्वाति मालीवल अपने निर्धारित समय पर जंतर मंतर पहुंची लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां बैठने नहीं दिया। दिन भर स्वाति मालीवल और उनके साथी पुलिस से बहस करते रहे। देर रात पुलिस स्वाति मालीवल को जबरन उठा कर राजघाट ले गई। स्वाति मालीवल राजघाट पर ही अपना धरना शुरू कर दिया है।