बचपन में रणबीर के साथ ऐसा कुछ हुआ कि वह नहीं करना चाहते अपना बचपन याद

इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक में संजू का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने हूबहू संजू की तरह दिखकर काफी वाहवाही बटोरी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बचपन की कुछ यादों से डर लगता है जिसमें उनकी स्कूल की कुछ यादें हैं। उनका कहना है कि स्कूल में मैं उन बच्चों की लिस्ट में था जिनसे उनके मां-बाप को पासिंग नंबर की उम्मीद भी नहीं होती थी। मैं कभी भी क्लास में अव्वल लड़कों की लिस्ट में नहीं आ पाया। हालांकि सभी मुझे बहुत प्यार करते थे।
रणबीर ने बताया कि जब 10वीं में मैं फेल होते-होते बचा तो मेरी मां रोने लगी थी क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मैं पास भी हो पाउंगा। मैं अक्सर स्कूल में प्रिसिंपल की पिटाई खाया करता था और मुझे याद है कि एक बार मुझे मेरी प्रसिंपिल ने इतनी जोर से चांटा मारा था कि मैं एक कोने से दूसरे कोने पर लुढ़क गया था और कई दिनों तक मेरे गाल का रंग लाल ही रहा। वह अक्सर मेरे बाल भी खींचा करती थीं इसलिए मैं उन दिनों को कभी याद नहीं करना चाहता। रणबीर की आने वाली फिल्म की बात करें तो संजू को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है।