मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराष्ट्रीय

शिवराज ने बोला किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, कांग्रेसी सूची लेकर उनके घर पहुंच गए

 

— मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभाओं में कहा था कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को कर्जा माफ नहीं किया

मप्र । मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी हाथों में कागज के बंडल लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर जा धमके,पूछने पर बताया कि प्रदेश में अब तक 21 लाख किसानों के कर्जे माफी की सूची साथ लाए है। शिवराज सिंह चौहान को दिखाएंगे कि देख लो इतने किसानों का कर्जा माफ हो गया है। आपने भाषण में किसानों को कर्जा माफ नहीं हुआ बोलना बंद कर दो क्योंकि यह झूठ है।

दरअसल, प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार चुनावी सभाओं में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलने के दौरान दावा करते है कि कांग्रेस सरकार ने अपना वायदा नहीं निभाया,किसानों को दो लाख तक का कर्जा माफ नहीं हुआ। उनके दावा को कांग्रेस ने झूठा बताया और उन किसानों की सूची लेकर शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंच गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा, प्रवक्ता शेभा ओझा, कांग्रेस नेता अमित शर्मा सहित अन्य नेताओं ने शिवराज सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की और सरकार द्वारा अधिकृत किसाना कर्जा माफी सूची दिखाई। चर्चा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि सभी किसानों को कर्जा माफ नहीं हुआ,इस पर कांग्रेस नेताओं ने जबाव दिया कि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो गई थी,इसलिए कर्जा माफी की प्रक्रिया स्थागित हुई, अब चुनाव आयोग ने कर्जा माफी की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है तो फिर शुरू हो गई। कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कहा कि इस तर चुनावी सभा में किसानों के कर्जा माफी को लेकर सफेद झूठ बोलना उचित नहीं।

 

Related Articles

Back to top button