मुख्य समाचारराष्ट्रीय

अब तक 9 बार हमले हुए, इस तरह मुझे मारने की साजिश

 

— शनिवार को एक युवक ने सीएम केजरीवाल को मारा था थप्पड़

दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल को एक युवक द्वारा थप्पड़ मारने को रविवार को केजरीवाल ने कहा कि उन पर 9 बार हमले हुए है,यह उन्हें मारने की साजिश है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ही उन्हें मरवाने के लिए हमलावर को भेजा है।

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी इस तरह उन्हें रास्ते से हटाना चाहती है,इसलिए मुझ पर बार बार हमले होते है। उन्होंने युवक पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर कहा कि हम एफआईआर क्यों करवाए,दिल्ली के सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। किसी राज्य के सीएम पर हमला हो जाएं तो पुलिस कमिश्नर की कुर्सी चली जाती है। अब दिल्ली के सीमए पर हमला हआ है पीएम को अपनी कुर्सी छोड देना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हमले मुझ पर नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता पर हुए हैं। दिल्ली की जनता सब कुछ देख रही है। हमारा कसूर बस इतना है कि मैं मोदी जी के खिलाफ बोलता हूं और दिल्ली में विकास की बात करता हूं। आम आदमी का राजनीति में आना इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मेरे ऊपर 33 केस है। इतना ही नहीं, झुठे केस में मेरे रिश्तेदारों को पकड़ा जा रहा है। किसी भी तारीके से यह लोग आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं ।

केजरीवाल ने कहा कि हमलावर की पत्नि बोल रही कि वो मोदी समर्थक है,लेकिन पुलिस का कहना है कि वो आप कार्यकर्ता है। पुलिस को उस आदमी की पत्नि से ज्यादा पता है,अजीब बात है। दरअसल, पुलिस ने हमले से पहले ही कहानी तैयार कर ली थी । इस घटना से साफ हो गया कि जो भी मोदी सरकार के विपक्ष में बोलेगा उसके साथ मारपीट होगी।

Related Articles

Back to top button