मुख्य समाचार
सुकमा में माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को फूंका
सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार देर शाम एक बार फिर नक्सलियों ने अपना तांडव मचाया। यहां कई नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जला डाला। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने जिले के कोंडरे से पदामि पारा की बीच चल रहे सड़क निर्माण में लगे टिपर व टैंकर को आग के हवाले कर दिया।
गादिरास थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस बल सतर्क हो गया है और इस इलाके का सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। सुदूर जंगलों में छिप कर बैठे नक्सलियों को पुलिस खोज-खोज कर मार रही है। ऐसे में इन सुदूर इलाके से संपर्क स्थापित करने के लिए सड़के बनाई जा रही है, जिनका नक्सली विरोध करते हैं।