मुख्य समाचार

सुशील मोदी का हमला, कहा- भ्रष्टाचार में डूबा लालू परिवार CM पर उछाल रहा कीचड़

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबा लालू परिवार उस मुख्यमंत्री पर कीचड़ उछाल रहा है जिन्हें सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के लिए मुफ्ती मुहम्मद सईद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संपत्ति के स्थान पर मुख्यमंत्री का 22वें स्थान पर होना अपने आप में एक प्रमाण है।

सुशील मोदी ने कहा कि करोड़ों रुपए के चारा घोटाले के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के दोनों बेटों और दो बेटियों-दामादों को बेनामी सम्पत्ति या कालाधन खपाने के मामले में जांच एंजेंसियों की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के अस्पतालों में कैंसर, किडनी और डायबिटीज की दवाएं मुफ्त में मिलेंगी तथा अन्य 240 तरह की दवाएं भी मुफ्त में मिलेंगी। इसके अलावा रक्तदान के बदले रक्त देने को निःशुल्क करने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली एनडीए सरकार पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर है।

Related Articles

Back to top button