मुख्य समाचार

राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर संकट!

 

— मंत्री के इस्तीफे की अटकलें तेज
— सरकार के भीतर कुछ ठीक नहीं

राजस्थान। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रदेश में कांग्रेस को 25 में एक भी सीट नहीं मिली,जबकि छह माह पहले ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर सरकार बनाई है। हार के कारण कांग्रेस सरकार में कलह बढ रही है। सोमवार को सरकार में मंत्री के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई,इससे सीएम अशोक गहलोत की परेशानी बढती जा रही है।

कांग्रेस सरकार के कई मंत्रियों ने इस्तीफे देने की बात की है। एक मंत्री ने तो अपना इस्मीफा सोशल मीडिया पर पोसट कर दिया जिसके बाद हंगामा मच गया। सरकार के गिराने तक की खबरें आने लगी,लेकिन सरकार गिरने जैसी कोई स्थिति फिलहाल नजर नहीं आतीं है। सरकार के भीतर कलह जरूर बढ रही है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटों में से सभी सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस के उम्मीदवार लाखों वाटो से हारें है। यहां तक कि सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को उनके पिता के क्षेत्र सरदारनगर से ही हार का सामना करना पडा। वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट के क्षेत्र टोंक से भी कांग्रेस का उम्मीदवार 22 हजार से हार गया।

Related Articles

Back to top button