मध्य प्रदेश
भगवान महावीर को चढाएंगे निर्वाण लाड़ू

मध्यप्रदेश। दिगंबर जैन समाज दीपावली के दूसरे दिन रविवार को भगवान महावीर का निर्वाणोत्सव मनाएगा। इस अवसर पर भगवान महावीर को निर्वाण लाड़ू चढ़ाए जाएंगे। मंदिर में अष्ट द्रव्यों से पूजन के साथ निर्वाण कांड का पाठ होगा और मोक्षकल्याणक अर्ध्य को अर्पण करके निर्वाण लाड़ू चढ़ाया जाएगा। भगवान महावीर के जीवन चरित्र पर संतों के प्रवचन होंगे। दर्शन-पूजन के लिए समाजजनों की कतार जिनालयों में लगेंगी सभी आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किए जाएंगे।