मुख्य समाचारराष्ट्रीय
प्यासे लोग कुआं खोद रहे थे,जहरीली गैस ने तीन लोगों की जान ली
चैन्नई। पानी की कमी से जुझ रहे कुछ लोग कुआं खोदकर पानी का इंतजाम करने का प्रयास कर रहे थे,तभी जमीन से निकली गैस ने तीन लोगो को मौत की नींद सुला दिया। कुआं में मौजूद लोगो को बचा लिया गया है।