मुख्य समाचार

पद्मावत की खिलाफत के बहाने ओवैसी ने दिया ये बयान

हैदराबाद। निर्देशक संजय लीला की फिल्म पद्मावत का विरोध करणी सेना देश के कई राज्यों में कर रही है। हालांकि अब इसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस फिल्म को बकवास बताते हुए मुसलमानों से ना देखने का अपील की है।

वारंगल शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने मुसलमानों, खासतौर पर युवाओं से ‘पद्मावत’ न देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वक्त और पैसे की बर्बादी है। ओवैसी ने कहा, ‘फिल्म बकवास है। फिल्म देखने में अपना समय बर्बाद न करें।’

ओवैसी ने कहा ‘पद्मावत’ एक ‘मनहूस’ और ‘गलीज’ फिल्म है। उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म को मत देखिए। भगवान ने आपको यह 2 घंटे की फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है। उन्होंने आपको एक अच्छे जीवन के लिए और उस जीवन में अच्छे काम करने के लिए बनाया है, जिससे आपको सदियों तक याद रखा जाए। उन्होंने ने कहा कि मुसलमानों को राजपूतों से सीखना चाहिए कि वे अपनी रानी के अपमान पर लामबंद हैं। मुसलमानों को भी अपनी शरीयत की हिफाजत के लिए ऐसे ही लामबंद होकर विरोध करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button