मुख्य समाचार

TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?

 

  • Today History (आज का इतिहास) 28-May

 

28 मई 1903 को भारत के व्यापारी और ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित शांतनुराव लक्ष्मणराव किर्लोस्कर का जन्म हुआ।
28 मई 1921 को शास्त्रीय संगीत के गायक पंडित दत्तात्रेय विष्णु पलुस्कर का जन्म हुआ। उन्हें एक विलक्षण बालक के तौर पर भी जाना जाता था।
28 मई 1923 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और तेलुगु फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता-निर्देशक, ‘पद्मश्री’ से सम्मानित एन.टी.रामाराव का जन्म हुआ।
28 मई 1964 को भारतीय सिनेमा के अग्रिम निर्माता-निर्देशक महबूब खान का निधन हुआ।महबूब खान ने कई हिट फिल्में बनाई: मदर इंडिया,औरत,अंदाज़,अमर और आन जैसी फिल्में शामिल है।
28 मई 1975 को पंद्रह पश्चिम अफ्रीकी देशों ने ‘लागोस की संधि’ पर हस्ताक्षर किए।
28 मई 1977 को साउथगेट, केंटकी में बेवर्ली हिल्स सपरक्लब में आग लगने के कारण 165 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
28 मई 1995 को रूस के सखालिन द्वीप पर आए भूकंप से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और करीब 750 लोग घायल हो गए।
28 मई 2005 को ब्रजभाषा के कवि,लेखक, साहित्यकार और ‘पद्मश्री’ से सम्मानित पंडित गोपाल प्रसाद व्यास का निधन हुआ।
28 मई 2008 को नेपाल में 240 वर्षों के शाह वंश के शासनकाल को समाप्त कर दिया।
28 मई 2010 को भारत के पश्चिम बंगाल में यात्री ट्रेन जननेश्वरी एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने और  दूसरी तरफ से आती हुई मालगाड़ी के टकराने से करीब 141 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
28 मई 2010 को पाकिस्तान में दो मस्जिदों पर आतंकवादी हमला हुआ।जिसमें 94 लोगों की मौत हो गई और करीब 120 से ज्यादा घायल।इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली थी।
28 मई 2015 को ‘वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ (1WTC) को पब्लिक के लिए खोला गया, जो की आधिकारिक तय समय(29 मई) से 1 दिन पहले था।

Related Articles

Back to top button