मुख्य समाचार

मोदी के मंत्री ने कांग्रेस को बताया ‘नाटक कंपनी’

बेंगलुरू। केंद्रीय कौशल विकास मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर दौरे को लेकर टिप्पणी की है। हेगड़े ने कहा कि कांग्रेस एक नाटक कंपनी है और यह पार्टी पिछले 70 सालों से देश पर राज कर रही थी।

हेगड़े ने कहा कि राहुल गांधी को यह एहसास हुआ है कि एक ही धर्म है और वह है ‘हिंदू’, इसलिए वे मठों और मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल किसी के सुझाव के बाद ही दर्शन करने जा रहे हैं। कित्तूर तालुक के थिगाडोली गांव में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंत्री हेगड़े ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब मस्जिद जाते है तो टोपी पहन लेते हैं, चर्च जाते हैं तो क्रॉस।

हेगड़े ने कहा कि कांग्रेस एक नौटंकी (थियेटर) पार्टी है और ये लोग अपने अभिनय के लिए ज्यादा जाने जाते हैं। उनके पास कोई नैतिकता नहीं है, और उन्हें मालूम नहीं है कि आखिर जाना कहां है, कौन से मानदंडो का पालन करना है। पिछले 70 सालों से यह नाटक कंपनी (कांग्रेस पार्टी) देश पर राज कर रही है। यह नाटक कंपनी को भविष्य में देश में नहीं रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button