मुख्य समाचार

UNNAO गैंगरेप: मेडिकल के लिए लोहिया अस्पताल पहुंची पीड़िता, आरोपी विधायक से होगा आमना-सामना

लखनऊ। यूपी के उन्नाव से कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई टीम आज सुबह पीड़िता को लेकर लखनऊ के लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पीड़िता का मेडिकल होना है। इसके बाद पीड़िता और उसके परिवार को सीबीआई दफ्तर लखनऊ लाया जाएगा, जहां उसका सामना आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से कराया जाएगा। वहीं, सीबीआई ने रात डेढ़ बजे आरोपी विधायक का मेडिकल करवाया है।

उन्नाव गैंगरेप के आरोपी बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से शनिवार को भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने उनका सामना माखी थाने के निलंबित छह पुलिसकर्मियों से कराया। सीबीआई विधायक को कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट रिमांड के लिए याचिका दाखिल कर सकती है

सीबीआई ने शुक्रवार सुबह 4:30 बजे आरोपी विधायक को इंदिरा नगर स्थित आवास से हिरासत में लिया था। इसके बाद करीब 17 घंटे तक सेंगर ने विधायक से पूछताछ की गई। इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी उसे गिरफ्तार न किए जाने पर सरकार को फटकार लगाई। इसके बाद सीबीआई ने रात 9:30 बजे सेंगर को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान कई बार आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर जवाब देने में उलझ गए। एसपी सीबीआई राघवेंद्र वत्स की मौजूदगी में एक के बाद एक करीब 25 से भी ज्यादा सवाल किए गए। खबर है कि सोशल मीडिया पर वायरल खबरों से जुड़े सवालों के जवाब देने में विधायक कई बार असहज हुए। विशेष तौर पर पीड़िता के साथ एक आरोपी की हुई बातचीत से संबंधित ऑडियो के बारे में सीबीआई ने कई सवाल किए। फिर रात 9:30 बजे सीबीआई ने विधायक के गिरफ्तारी की घोषणा की।

इसके अलावा सीबीआई की एक टीम ने उन्नाव जाकर भी जांच की। पीड़िता और उसके परिवार के बयान लेने के साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस, माखी थाने के एसओ अशोक सिंह भदौरिया समेत अन्य निलंबित स्टाफ से गहन पूछताछ की गई। वहीं शासन ने पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्नाव के सीएमएस और ईएमओ को निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button