मुख्य समाचार
अवैध हथियारों के साथ फेसबुक पर फोटो वायरल करना इस युवक को पड़ा भारी
बरेली। यूपी के बरेली में फेसबुक पर अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने युवक गुलफाम मुस्तफा को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी के अनुसार यह फोटो एक शादी समारोह की है। गुलफाम मुस्तफा ने शादी में ये फोटो खिंचवाई और फेसबुक पर शेयर कर दी। गुलफाम ये फोटो दिखाकर अपने दोस्तों पर धाक जमाता था। वहीं जब युवक ने फोटो वायरल की तो यह फोटो पुलिस तक पहुंच गई। युवक की फेसबुक पर अवैध हथियारों के साथ फोटो देख पुलिस भी हैरान हो गई और उसकी तलाश शुरू कर दी।
वहीं पुलिस को सूचना मिली कि गुलफाम मुस्तफा डेलापीर की तरफ जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।