मुख्य समाचार
टॉयलेट-एक प्रेम कथा: बहू छोड़ आई ससुराल, बोली पहले बनवाओ, फिर बुलाओ
संभल। टॉयलेट-एक प्रेम कथा ने सेल्यूलाइड पर समाज की उस समस्या को बखूबी उतारा था, जिसके लिए सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है। देश भर में तमाम गांव ओडीएफ हो रहे हैं। ऐसे में यूपी के जिला संभल से एक मामला आया है, जहां टॉयलेट के लिए बहू ने ससुराल छोड़ दिया।
संभल के नखासा में बहू के बार-बार कहने पर भी ससुराल वालों ने घर में टॉयलेट नहीं बनवाया। लंबे समय तक कहते-कहते थक चुकी बहू ने आखिरकार घर छोड़ दिया। ससुराल छोड़कर बहू अपने भाई के पास रह रही है
संभल के उपजिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी जरूरत होगी पूरी की जाएगी। हम इस ओर ध्यान दे रहे हैं। वहीं बहू ने टॉयलेट न बन जाने तक ससुराल न जाने की ठान ली है।