जीवनशैलीमुख्य समाचारराष्ट्रीय
225 कलाकारो ने बदल दी मधुबनी स्टेशन की तस्वीर

ये खबर है बिहार के मधुबनी स्टेशन की, जो कभी भारत के गंदे स्टेशन में शुमार था जिसकी सूरत वहाँ के 225 कलाकारो ने अपनी मधुबनी चित्रकारी कला से बदल दी फुटओवर ब्रिज पर यहां की परंपरागत मधुबनी पेंटिंग बनाई गई है। इसे करीब 225 कलाकारों ने मिलकर तैयार किया है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। इन कलाकारों ने दो महीने तक बिना वेतन के इस पेंटिंग पर काम किया।भारतीय रेलवे द्वारा ‘रेल स्वच्छ मिशन’ के तहत इस स्टेशन में सफाई अभियान चलाया गया था, जिसमें कलाकारों ने वेतन की मांग न करते हुए 14 हजार वर्ग फीट की दीवार तो ट्रेडिशनल मिथिला स्टाइल में पेंट किया।पेंटिंग बनाने के ज्यादातर कलाकारों में महिलाएं शामिल थीं। इसमें उन्होंने नए पारंपरिक त्योहार, पर्यावरण, परिवार, महिला और खेत खलिहान, भगवान राम और गणेश के बेहद कलात्मक पेंटिंग प्रदर्शित की हैं।