मध्य प्रदेशराजनीतिकराष्ट्रीयविश्व

रूस में चीनी राष्ट्रपति से मिलेंगे PM मोदी

नई दिल्ली/मॉस्को
4 महीने के अंदर PM मोदी का यह दूसरा रूस दौरा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुधवार, 23 अक्टूबर को द्विपक्षीय बातचीत होगी। दोनों नेता 2 साल के बाद मुलाकात करेंगे। 2020 में गलवान झड़प के बाद रिश्तों में आए तनाव के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री ने दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए मंगलवार को रूस के कजान शहर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से गले मिले।

पुतिन ने कहा, “हमारे संबंध इतने अच्छे हैं कि आप मेरी बात बिना ट्रांसलेटर (अनुवादक) के समझ जाते हैं।”

Related Articles

Back to top button