विश्व

ड्रग डीलर ने पुलिस कार को समझा टैक्सी, बैठा तो जानिए क्या किया ऑफिसर ने

नई दिल्ली: एक ड्रग डीलर बड़ी मात्रा में गांजा ले जा रहा था. शामत तब आई जब उसने पुलिस कार को टैक्सी समझने की भूल कर दी. वो बैठ गया फिर जो होना था वो पुलिस ने किया. कोपेनहैगन पुलिस के मुताबिक, ”पिछली रात ड्रग डीलर क्रिस्टीनिया में घर के लिए निकलने के लिए टैक्सी देख रहा था. लेकिन कार में बैठने के बाद उसे एहसास हुआ कि वो पुलिस कार में बैठ गया है.”

राहुल गांधी को मिली एक नई फैन, जो कि उनकी सुंदरता पर मोहित और मिलने की इच्छुक…

क्रिस्टियाना एक ऐसा शहर है जिसे 1970 में हिप्पीज ने बनाया है. जहां खुले तौर पर ड्रग्स की तस्करी होती है. ये शहर इसी के लिए मशहूर है.

क्रिकेटर्स ने कुछ इस तरह मनाया क्रिसमस, धवन ने किया डांस तो सहवाग बने सैंटा क्लॉस

पुलिस के मुताबिक ड्रग डीलर के पास करीब हजार गांजे के ज्वाइंट्स थे. जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि उसे फिलहाल हिरासत में रहना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button