विश्व

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के बेटे फिदेल एंजेल कास्त्रे डियाज बलार्ट ने की आत्महत्या

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के बेटे फिदेल एंजेल कास्त्रे डियाज बलार्ट ने हवाना में आत्महत्या कर ली. कास्त्रो डियाज बलार्ट (68) का शव गुरुवार सुबह मिला. वह अवसाद से जूझ रहे थे. उन्हें ‘फिदेलिटो’ नाम से जाना जाता था. वह फिदेल कास्त्रो की पहली संतान थे. फिदल कास्त्रो का नवंबर 2016 में निधन हो गया था.

कास्त्रो डियाज बलार्ट परमाणु भौतिकशास्त्री के तौर पर कार्य कर रहे थे. क्यूबा के आधिकारिक समाचार पत्र ग्रानमा के मुताबिक, “फिदेल कास्त्रो डियाज बलार्ट ने आज सुबह अपनी जान ले ली. चिकित्सकों का एक समूह पिछले कई महीनों से उनका इलाज कर रहा था. वह अवसाद से जूझ रहे थे.”

वह क्यूबा काउंसिल ऑफ स्टेट के वैज्ञानिक सलाहकार थे. वह क्यूबा की अकादमी ऑफ साइंसेज के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई किताबें लिखीं. टेलीविजन पर प्रसारित ऐलान के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार परिवार द्वारा नियोजित होगा लेकिन अभी इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Related Articles

Back to top button