विश्व
भारत एक महान दोस्त और साझीदार: इवांका ट्रंप
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने अपने भारत दौरे से पहले कहा, वैश्विक उद्यमिता बैठक भारत और अमरीका की मज़बूत दोस्ती की साक्षी है। इवांका ट्रंप ने भारत को एक महान दोस्त और साझीदार बताया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार एवं बेटी इवांका ट्रंप का कहना है कि भारत-अमेरिका वैश्विक उद्यमी शिखर सम्मेलन-2017 दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती का एक प्रमाण है।
हैदराबाद में 28 से 30 नवंबर के बीच होने वाले जीईएस में इवांका अधिकारियों के एक उच्चस्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल,महिला उद्यमियों और उद्योगपतियों का नेतृत्व करेंगी।
तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। शिखर सम्मेलन में 170 देशों के 1500 उद्योगपति हिस्सा लेंगे।