विश्व

बड़ा हादसा टला, रूसी लड़ाकू विमान से टकरा जाता अमेरिकी सैन्य विमान

वाशिंगटन। अमेरिका की नौसेना का निगरानी विमान सोमवार को काले सागर के ऊपर रूस के लड़ाकू जेट से टकराते-टकराते बचा। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके इस घटना की पुष्टि की है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि काले सागर के ऊपर निगरानी करने वाले अमेरिका की नौसेना का एक विमान सोमवार को रूस के लड़ाकू विमाने के पांच फुट के दायरे में आ गया था। अमेरिका ने इस घटना को परस्पर असुरक्षित क्रिया करार दिया है।

अमेरिका ने अपने बयान में कहा, ‘हम रूस से इस असुरक्षित कार्रवाई पर बात करेंगे। इसने घटना ने गणना के जोखिम, हवा में टक्कर और दोनों पक्षों के हवाई क्रू के खतरे को बढ़ा दिया है।’

Related Articles

Back to top button