विश्व
जानें, क्यों बर्फीले पानी में ‘डूबे’ 65 साल के रूसी राष्ट्रपति पुतिन
तस्वीरों में आप 65 साल के रूसी राष्ट्रपति पुतिन को देख सकते हैं. उनकी ये ताज़ा तस्वीरें रूस के Svetlitsa गांव से आई हैं.
यहां उन्होंने Seliger झील में डुबकी लगाकर खुद को शुद्ध किया. दरअसल एक देश के तौर पर रूस सालों से एक परंपरा चल आ रही है.
इस परंपरा के तहत orthodox (परंपरावादी) क्रिस्चियन देशभर में अलग-लअग जगहों पर Epiphany (ईसामसीह का जन्मोत्सव) मनाते हैं और पानी में डुबकी और गोता लगाते हैं.
माना जाता है कि इस मौके पर एक दिन के लिए इन तमाम प्राकृतिक जल स्त्रोतों का पानी पवित्र हो जाता है जिससे इनमें उतरने वालों की शुद्धी हो जाती है.
ऐसे मौका पर देश के राष्ट्रपति ने भी खुद को अपवाद नहीं बनने दिया और बर्फीले पानी में उतरकर खुद को पवित्र करने का प्रयास किया.