विश्व

China : चिनफिंग के बाद कछ्यांग दूसरे कार्यकाल के लिए बने प्रधानमंत्री

बीजिंग। चीन की संसद ने रविवार को ली कछ्यांग को पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए फिर प्रधानमंत्री चुन लिया है। एक दिन पहले संसद ने शी चिनफिंग को दूसरे कार्यकाल के लिए चीन का राष्ट्रपति चुना था। कछ्यांग चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) में दूसरे नंबर के नेता हैं।

62 वर्षीय कछ्यांग को चिनफिंग ने नामित किया। इसके बाद चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में उनके पक्ष में 2,964 और विरोध में दो वोट पड़े। लो प्रोफाइल बना कर चलने वाले कछ्यांग चीनी राष्ट्रपति के तहत मुख्य रूप से आर्थिक मामलों के कामकाज को देखते हैं।

उनका पांच साल का पहला कार्यकाल चिनफिंग के कार्यकाल के साथ ही पूरा हुआ था। इसके अलावा चीन की संसद ने यांग शियाओदु को नेशनल सुपरवाइजरी कमीशन (एनएससी) का निदेशक चुना। भ्रष्टाचार रोधी संस्था एनएससी का हाल ही में गठन हुआ है और इसे वैधानिक अधिकार प्राप्त हैं। इसके साथ ही शू किलियांग और झांग यूशिया को सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) का उपाध्यक्ष चुना गया। चिनफिंग सीएमसी के प्रमुख हैं।

एनपीसी ने चीन की सरकार में भारी फेरबदल को मंजूरी दी है। अभी विदेश मंत्री और चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर समेत कई नए अधिकारियों की नियुक्ति होने की उम्मीद है। एनपीसी ने सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट के अध्यक्ष, सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटरेट के प्रोक्यूरेटर जनरल और एनपीसी की 13वीं स्थायी समिति के सदस्यों का भी चुनाव किया।

Related Articles

Back to top button