खेल

पत्नी के मैदान पर आते ही युवी का छक्का, आईपीएल से ठीक पहले जड़ा धुआंधार शतक

मोहालीः दिग्गज भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह बेशक इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनको लेकर भारतीय फैंस में दीवानगी ना कम हुई थी और ना होगी। वो एक बार फिर आईपीएल में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं और टूर्नामेंट शुरू होने से दो दिन पहले ही युवराज सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के अभ्यास मैच में धुआंधार शतक जड़ दिया। युवराज की इस पारी में उनके सभी पसंदीदा शॉट्स मौजूद थे।युवराज सिंह एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं। बुधवार को अपने घरेलू मैदान मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए अभ्यास टी20 मैच में युवराज ने 125 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर इस भारतीय बल्लेबाज ने अपनी इस धुंआधार पारी के दौरान 12 छक्के जड़े और विरोधी टीम के गेंदबाजों को पस्त कर डाला।इस दौरान एक दिलचस्प चीज भी देखने को मिली। मैदान पर जैसे ही युवराज की पत्नी हेजल कीच पहुंची, तभी युवराज ने एक शानदार छक्का जड़ा। इस पल को किसी फैन द्वारा मोबाइल में कैद कर लिया गया और बाद में हेजल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर हुए लिखा, ‘हाहाहाहा, ये तब हुआ जब मैं मैदान में घुसी ही थी। शानदार। वीडियो शेयर करने के लिए शुक्रिया।’

युवराज सिंह को इस बार पंजाब की टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। युवराज सिंह जून 2017 से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं और वो आईपीएल के जरिए एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में युवराज का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। वो पहले भी किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रह चुके हैं और अब पंजाब की टीम उनकी ऑलराउंडर भूमिका का भी फायदा उठाने का प्रयास करेगी।

Related Articles

Back to top button