विश्व

भारत ने UN में उठाया अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ का मुद्दा

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में उठाया है। भारत ने कहा कि यह संघर्ष का क्षेत्र नहीं बनना चाहिए। इसके साथ ही भारत ने अंतरिक्ष में स्थित संपदा की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील भी की।

भारत के स्थायी मिशन की काउंसलर (निरस्त्रीकरण) रचिता भंडारी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग (यूएनडीसी) के एक सत्र में कहा, “भारत का मानना है कि बाहरी अंतरिक्ष (आउटर स्पेस) संघर्ष नहीं बल्कि सामूहिक प्रयास का क्षेत्र होना चाहिए।”

ज्ञात हो कि बाहरी अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ पर रोक के उपाय सुझाने के लिए सरकारी विशेषज्ञों का एक समूह गठित किया गया है। इस समूह की इस साल अगस्त में जेनेवा में बैठक होने वाली है। भंडारी ने कहा, अंतरिक्ष सुरक्षा का मामला अहम है और इसका समाधान व्यापक व सुसंगत तरीके से करना चाहिए।

इसके लिए पारदर्शिता और विश्वास बनाने के उपाय अहम हैं। ऐसे समय जब बढ़ते अविश्वास और अंतरराष्ट्रीय तनाव के महौल में निरस्त्रीकरण के एजेंडे व तंत्र के मोर्चे पर तमाम चुनौतियां खड़ी हैं, यूएनडीसी की वार्ता के मंच और सहयोग के तौर पर भूमिका काफी महत्वूपर्ण हो जाती है।

Related Articles

Back to top button