मुख्य समाचार
तेजस्वी के दस लाख नौकरियों के वादे ने उड़ाई नींद

बिहार। इस दौरान बिहार में आम चुनाव में सभी दल अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झौंक रहे हैं। लेकिन बार एनडीए गठबंधन से पहले महागठबंधन ने बड़ी चाल चल दी है, महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने युवा बेरोजगारों से बड़ा वादा कर दिया है, कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह दस लाख नौकरियां देगे, अब यह वादा कितना कारगर होगा, यह तो चुना परिणाम ही बताएंगे मगर इस समय अन्य दलों की नींद उड़ी हुई है।